भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में जिला कलेक्ट्रेट पर मेवाड़ जाट महासभा के नेतृत्व में जाट समाज के लोगो के साथ किसानों ने प्रदर्शन किया और तीन अलग अलग ज्ञापन जिला कलेक्टर और एसपी को सौपे । ज्ञापन में मुख्य रूप से तीन मांगे रखी गई जिसमे प्रमुख मांग में कांग्रेस नेता हरफूल जाट पर हमला करने वाले आरोपियों को सख्त सजा देने के साथ अन्य इस मामले में शामिल लोगो की गिरफ्तारी की मांग रखी इसके अतिरिक्त मेजा फीडर से मातृकुंडिया बांध का पानी मेजा बांध में छोड़ने और प्रशासन द्वारा जोधडास में आवंटित जाट छात्रावास की जमीन से अतिक्रमण हटाने और जमीन अन्य जगह यानी भीलवाड़ा शहर में आवंटित करने की मांग रखी । वही ज्ञापन में बताया की 2024 में नहरों के लिए जो बजट पास हुआ और इस वर्ष 10 लाख रु का बजट पास हुआ उससे हम संतुष्ट नहीं है । पूर्व में भी नहरों की मरम्मत सही ढंग से नही हुई इसलिए नहरों की मरम्मत और सफाई की जाए ।


