Homeराजस्थानजयपुर अलवरसूरौठ में भागवत कथा के शुभारंभ पर बैंड बाजों से निकाली कलश...

सूरौठ में भागवत कथा के शुभारंभ पर बैंड बाजों से निकाली कलश यात्रा 

सूरौठ में भागवत कथा के शुभारंभ पर बैंड बाजों से निकाली कलश यात्रा 

स्मार्ट हलचल,सूरौठ। कस्बा सूरौठ में जटवाड़ा मार्ग पर गुरुवार को भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। बैंड बाजों के साथ कस्बे में निकाली गई कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाओं एवं धर्म प्रेमी लोगों ने भाग लिया। लोगों ने बताया कि जटवाड़ा मार्ग पर निवास करने वाले मुरारी जांगिड़ की और से भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। कलश यात्रा सुबह 9 बजे मुरारी जांगिड़ के निवास से शुरू हुई तथा जटवाड़ा रोड, जाटव बस्ती, बस स्टैंड, स्टेशन रोड, मुख्य चौराहे एवं मरघट चौराहे होती हुई कथा स्थल पर पहुंची।

कलश यात्रा के दौरान यजमान मुरारी जांगिड़ सिर पर भागवत रखकर चल रहे थे तथा महिलाएं सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गा रही थी। कलश यात्रा में भागवताचार्य को सम्मान के साथ निकाला गया। कस्बे में कई स्थानों पर कलश यात्रा का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं में धार्मिक धुन पर नृत्य किया। कथा के पहले दिन आचार्य ने कहा कि भागवत भगवान का रूप है। भागवत सुनने से मन को शांति तो मिलती है ही साथ ही मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -