भीलवाड़ा । शहर में विकास की बात करने वाले एक बार नजर घुमा कर देखे तो वास्तविकता से परिचित हो सकते । शहर में कई क्षेत्र और वार्ड ऐसे है जहां के हालात बड़े दयनीय और खराब है । विकास के लिए बजट तो ज़िम्मेदारो के पास पूरा आता है लेकिन वह जाता कहां है और कहां इस्तेमाल होता है ये तो जिम्मेदार ही जाने लेकिन इस सबका खामियाजा आम जनता क्यू भुगते । शहर की जवाहर नगर कॉलोनी की बात करे तो यहां वार्ड नंबर 12 के हालात भी कुछ यही बयां कर रहे है जहां सड़के, नालिया और रैम्प टूटे हुए है और सफाई व्यवस्था भी माकूल नही होने से डामाडोल स्थिति में है । क्षेत्रवासी बदत्तर हालातो में जीने को मजबूर है कई मर्तबा समस्या नेताओ और जनप्रतिनिधियों को बताने के बाद भी सुधार नहीं हुआ है यह हमारे निगम की लचर कार्य व्यवस्था को दर्शाता है । क्षेत्रवासियों ने निगम महपोर से समस्याओं के समाधान की मांग की है । जवाहर नगर के वार्ड नंबर 12 के वाशिंदो ने स्मार्ट हलचल को बताया की वार्ड 12, जवाहर नगर क्षेत्र, भीलवाड़ा की स्थिति पिछले लंबे समय से अत्यंत खराब है। सीवरेज का कार्य हुए लगभग एक वर्ष बीत चुका है, किंतु आज तक क्षेत्र की सड़कों और नालियों की मरम्मत नहीं की गई। पटवा मोहल्ले की पहलवान जी वाली गली, जो वार्ड 12 के बीचों-बीच प्रमुख मार्ग के रूप में जानी जाती है, उसकी सड़क पिछले एक वर्ष से पूरी तरह खराब पड़ी है। नाली का रैम्प टूटा हुआ है और नालियों की हालत भी बेहद खराब है। बरसात के दिनों में पानी भरने से यहाँ से गुजरना आमजन के लिए सबसे बड़ी समस्या बन चुका है। क्षेत्र की अन्य गलियों की तुलना में इस गली की स्थिति अत्यधिक जर्जर है । वार्ड 12 की अन्य गलियों की सड़कें भी क्षतिग्रस्त हैं, नालियां टूटी हुई हैं और रैम्प खराब हैं, जिससे लोगों का आवागमन कठिन हो गया है । जवाहर नगर मैं आने का मुख्य मार्ग RJ06 वाली रोड भी पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। इस मार्ग से रोज़ाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं और सड़क पर गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है । गली–मोहल्लों में पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैल जाता है, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा बना रहता है। रात में टूटी सड़क और गड्ढों की वजह से अंधेरे में लोगों, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को चोट लगने का ख़तरा बढ़ जाता है। इस क्षेत्र में कई स्कूल और धार्मिक स्थल भी स्थित हैं। वहाँ आने-जाने वाले विद्यार्थियों और श्रद्धालुओं को प्रतिदिन इस समस्या का सामना करना पड़ता है। 181 हेल्पलाइन पर कई बार शिकायत दर्ज की गई तथा पार्षद महोदय को भी अवगत कराया गया है, परंतु विभागीय अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेते और बिना समाधान के ही क्लोज कर देते हैं। यदि नालियों की प्रॉपर सफाई समय-समय पर होती, तो आज यह मिट्टी से बंद नहीं होती। इसका फ़ोटो भी इस पत्र के साथ संलग्न है। हकीकत यह है कि सफाई केवल कागज़ों में दिखाई जाती है, परंतु ज़मीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं होता। इस क्षेत्र में न तो कोई सफाई कर्मचारी नियमित आता है और न ही कोई अधिकारी सफाई व्यवस्था की निगरानी करता है। यदि संबंधित सफाईकर्मी काम नहीं कर रहा है, तो उसे तत्काल हटाया जाए। साथ ही, ठेकेदार केवल कागज़ों में काम दिखाकर सरकार द्वारा दिया गया बजट हड़प रहे हैं। हर महीने बजट जारी होता है, तो सफाई कार्य क्यों नहीं हो रहा? इसका जिम्मेदार कौन है? यह स्पष्ट किया जाना चाहिए। कृपया आयुक्त महोदय और सभापति जी ध्यान दें कि यह शहर जितना हमारा है, उतना ही आपकी जिम्मेदारी भी है, क्योंकि आप सबको जनता ने चुना है। इस गली और क्षेत्र में समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं, जिनमें बाहर से आने वाले लोग क्षेत्र की स्थिति देखकर यह मान लेते हैं कि पूरे भीलवाड़ा की यही हालत होगी। जबकि देश में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन चलाए हुए 10 वर्ष से अधिक हो चुके हैं, फिर भी भीलवाड़ा का यह क्षेत्र देखकर ऐसा प्रतीत होता है मानो स्वच्छ भारत मिशन का असर यहाँ बिल्कुल नहीं पड़ा। यह शहर और नगर निगम की छवि पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।सबसे गंभीर विषय यह है कि जब क्षेत्र में कोई काम हुआ ही नहीं, तो सीवरेज ठेकेदार का पेमेंट किस आधार पर किया गया? उस ठेकेदार और जिसने बिल पास किया, उन पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही होना आवश्यक है। ऐसे अधिकारियों और ठेकेदारों का लाइसेंस तुरंत प्रभाव से निरस्त होना चाहिए। यह स्थिति साफ़ तौर पर दर्शाती है कि विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है और जनता का पैसा बिना काम किए हड़पा जा रहा है। जवाहर नगर से लेबर कॉलोनी को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग, जो टी प्वाइंट RJ06 वाली गली से होकर पुरानी बर्दी चंद जी की चक्की, सुरेश किराना और गुरुजी की होटल तक जाता है, वह पूरा मार्ग वार्ड 12 में आता है। इस पूरे हिस्से की सड़कें, नालियां और रैम्प भी टूटी हालत में हैं। यानी वार्ड 12 में आने वाले जवाहर नगर के सभी हिस्सों की स्थिति एक जैसी खराब है। अतः यह केवल एक गली की नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र की समस्या है, जिसका समाधान तुरंत किया जाना आवश्यक है। क्षेत्रवासियों ने वार्ड 12, जवाहर नगर क्षेत्र की विशेषकर पहलवान जी वाली गली की टूटी सड़क, नाली, रैम्प और सफाई व्यवस्था सहित समस्त क्षेत्र की मरम्मत एवं सुधार हेतु तत्काल कार्यवाही की मांग की है । अन्यथा क्षेत्रवासी इस विषय में मुख्यमंत्री को विभागीय अधिकारियों के नाम सहित लिखित शिकायत व मेल द्वारा अवगत कराएंगे और उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे ।