पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जवाहर नगर के गेट नंबर 24 के वाशिंदे मूलभूत सुविधाओं से काफी परेशान है।बुधवार को मूलभूत सुविधाओं से परेशान क्षेत्रवासियों का गुस्सा फूट पड़ा,आक्रोशित क्षेत्र वासियों ने गेट नंबर 24 के बाहर प्रदर्शन कर महापौर राकेश पाठक का पुतला भी फूंका।इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने महापौर और स्थानीय पार्षद पर जानबुझ कर पानी रोकने के आरोप भी लगाए हैं। क्षेत्रवासी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि नेताजी उन्हें पानी से वंचित रखना चाहते हैं। जलदाय विभाग नई पाइप लाइन डाल रहा था जिसे विरोध कर नगर निगम के महापौर राकेश पाठक ने पार्षद के कहने पर रुकवा दिया एक मोहल्ले का पानी काटकर दूसरी जगह दिया जा रहा है। उन्होंने पाठक पर यह आरोप भी लगाया की 6 माह पहले इस संबंध में ज्ञापन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की है। हमारे क्षेत्र में पानी बिजली और नाली की समस्या है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है इसी को लेकर नगर निगम के महापौर राकेश पाठक का पुतला जलाया और प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पाठक के खिलाफ नारेबाजी की ।