भीलवाड़ा । सनाढ्य ब्राह्मण महासभा राजस्थान के तत्वाधान में व आटूण ग्रामवासियों के द्वारा शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री (मेवाड़ रियासत) श्री ठाकुर पंडित अमर चद्र बड़वा (सनाढ्य) के जयंती के अवसर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए। साथ ही महासभा के संरक्षक कन्हैया लाल सनाढ्य ने बड़वा की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर महासभा के जिलाध्यक्ष दिनेश सनाढ्य, संरक्षक बृजमोहन ओझा, प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ मनोज शर्मा, कल्याण सनाढ्य, नरेश सनाढ्य, बंटी सनाढ्य, अशोक सनाढ्य, जगदीश सनाढ्य, प्रतिक सनाढ्य, चंद्रकला सनाढ्य, उदय लाल, राजेंद्र, मेघराज, घीसू आदि उपस्थित रहे।