गंगापुर – कस्बे में जायदाद को हड़पने के लिए कलयुगी दो भतीजों ने अपने एक पुत्र के साथ मिलकर अपने काका को ही मौत के घाट उतार दिया और उसकी जायदाद हड़प ली। तीन वर्षों के बाद एफएसएल रिपोर्ट व मेडिकल अधिकारी की राय के बाद हत्या के मामले का हुआ खुलासा, गंगापुर पुलिस ने कलयुगी दो भतीजों और उनके एक पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।
गंगापुर डिप्टी लाभूराम बिश्नोई ने बताया कि दिनांक 8 अगस्त 2021 को भंवरलाल पिता मोहनलाल माली उम्र 60 वर्ष निवासी गंगापुर की मृत्यु हो गई थी। गंगापुर पुलिस ने मर्ग में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। मृतक के भाई मिठू लाल पिता मोहनलाल माली निवासी गंगापुर ने गंगापुर थाने में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया की मेरे भाई भंवरलाल माली को मेरे ही रिश्ते के भतीजे सुरेश चंद्र पिता देवीलाल माली, सुंदरलाल पिता देवीलाल माली, प्रकाश पिता सुरेश चंद्र माली व उनके परिवार जनों ने अपने कब्जे में रखकर मुझे व मेरे परिवार जनों को भी मेरे भाई से नहीं मिलने देते हैं। मेरे भाई की सामान्य मृत्यु नहीं हुई मेरे भाई को मारा गया है। आरोपियों ने मेरे भाई की जायदाद को हड़पने के लिए यह षड्यंत्र रचा है। गंगापुर पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। एफएसएल व विश्रा लिया गया। भाई की रिपोर्ट पर हत्या की आशंका को लेकर मामला दर्ज किया गया और जांच की गई। एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मेडिकल ऑफिसर से मामले में राय ली गई। जिसमें मृतक की मृत्यु जहरीली वस्तु के सेवन होने से पाया गया। रिपोर्ट में सामान्य मृत्यु नहीं होना पाया गया। जिस पर हत्या करने का प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपियों के खिलाफ अपराध प्रमाणित होने पर तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज गंगापुर न्यायालय में पेश किया गया और 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
जायदाद हड़पने के लिए भतीजों ने काका को मौत के घाट उतारा
मृतक भंवरलाल माली की जायदाद को हड़पने के लिए दो भतीजों ने अपने ही एक पुत्र के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा और काका को अपने किसी भी परिचित से नहीं मिलने दिया। अपने ही कब्जे में रखा और जहरीली वस्तु देकर काका को मौत के घाट उतार दिया।
लाखों रुपए की जायदाद काका की मिलकर हड़प ली
आरोपियों ने अपने ही रिश्ते में लगने वाले काका को अपने कब्जे में रखकर षडयंत्र पूर्वक मौत के घाट उतार कर काका की जमीन व जायदाद मौत से पूर्व ही अपने नाम पर करवा कर लाखों रुपए की जमीन जायदाद हड़प ली।
मृतक के भाई ने मौत पर जाहिर की थी हत्या की शंका
मृतक के भाई मिट्ठू लाल माली ने गंगापुर थाने में रिपोर्ट देकर अपने ही रिश्ते में लगने वाले भतीजों के द्वारा षड्यंत्र रचकर मेरे भाई को मार डालने की शंका जाहिर करते हुए रिपोर्ट दी थी।
एफएसएल रिपोर्ट के बाद हुआ हत्या के मामले का खुलासा
मृतक भंवरलाल माली की मौत के बाद भाई के द्वारा दी गई रिपोर्ट में शंका जाहिर करने पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया था। एफएसएल रिपोर्ट आने पर मृतक की मृत्यु जहरीली वस्तु के सेवन से हो ना पाया गया। सामान्य मृत्यु नहीं होना पाया गया। जिसके चलते हुआ हत्या का खुलासा।
भाई का आरोप बंधक बनाकर मार डाला मेरे भाई को
मृतक के भाई मिट्ठू लाल माली ने थाने में दी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि मेरे भाई भंवरलाल माली को आरोपियों व उनके परिवार जनों ने अपने पास बंधक बना कर रखा और जायदाद भी हड़प ली और मेरे भाई को मार डाला।
गिरफ्तार आरोपी दो सगे भाई
अपने ही रिश्ते में लगने वाले काका को मौत के घाट उतारने वाले गिरफ्तार दो आरोपी सुरेश चंद्र माली व सुंदरलाल माली रिश्ते में सगे भाई हैं।