महेंद्र कुमार सैनी
नगर फोर्ट | स्मार्ट हलचल/विद्या भारती राजस्थान द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के सभागार भवन में आयोजित “स्व. जयदेव पाठक स्मृति व्याख्यानमाला” मे विशिष्ट अतिथि श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर आचार्य नर्मदा शंकर पुरी महाराज, निरंजन अखाड़ा, डॉ मनोज बहरवाल, प्रोफेसर भगवती प्रसाद शर्मा आदि अन्य अधिकारी मौजूद थे। संचालित कार्यक्रम में विद्या भारती संस्थान जयपुर प्रांत में संचालित विद्या मंदिरों में सर्वश्रेष्ठ प्रधानाचार्य के रूप में प्रथम स्थान पर गोपाल लाल गुर्जर राजमहल देवली को ₹11000 का चेक व शॉल प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सर्वाधिक संख्या वृद्धि के लिए राजेंद्र ट्रेलर निवाई व गोपाल लाल वैष्णव नगर फोर्ट को ₹5100 का चेक व शॉल प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।