बूंदी- स्मार्ट हलचल|नगर परिषद में कार्यरत जेसीबी, डंपर चालकों को पिछले 12 माह से वेतन नहीं मिला है। जेसीबी, डंपर चालकों ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर वेतन भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की है। चालकों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने के कारण परिवार का पालन-पोषण नहीं हो पा रहा। चालकों को वैतन के रूप में कटौतियों के उपरान्त 6,500 रुपये मिलते है जबकि हम सभी चालक कुशल श्रमिकों की श्रेणी में आते है।
अगस्त 2024 से अब तक वेतन अटका हुआ है। चालक 1व 7 जुलाई को सभापति से मिले थे जिन्होने वादा किया था कि आगामी 15 जुलाई तक भुगतान करवा दिया जाएगा, लेकिन आज तक भुगतान नहीं किया गया तो हम ने कार्य करना बन्द कर दिया। पिछले 11 माह से दूकानदारों से उधार राशन सामग्री लेकर घर चला रहे है और ऐसे में सभापति द्वारा भुगतान नहीं करके नये चालकों को लगा लेने से हमारी सामने विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है।
बच्चों के विद्यालय हाल ही में खुले है जिनका विद्यालय में प्रवेश कराने सहित अन्य खर्चा के लिए रुपयों की आवश्यकता है लेकिन वेतन नहीं दिये जाने से हमारे बच्चो का विद्यालय में भी प्रवेश नहीं हो पा रहा है। जिससे कारण हमारे बच्चो का भविष्य अंधकार में है।
चालक पिछले कई वर्षों से नगर परिषद में अल्पवेतन में सेवाएँ देकर शहर का कचरा उठाने सहित शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देते चले आ रहे है फिर भी हमारा इस प्रकार वेतन रोककर अन्य लोगों को कार्य पर लगा दिया है जो हमारे साथ अन्याय है।


