Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबूंदी नगरपरिषद के जेसीबी, डम्पर चालको का 12 माह से नहीं मिला...

बूंदी नगरपरिषद के जेसीबी, डम्पर चालको का 12 माह से नहीं मिला वेतन, जिला कलेक्टर से लगाई गुहार

बूंदी- स्मार्ट हलचल|नगर परिषद में कार्यरत जेसीबी, डंपर चालकों को पिछले 12 माह से वेतन नहीं मिला है। जेसीबी, डंपर चालकों ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर वेतन भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की है। चालकों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने के कारण परिवार का पालन-पोषण नहीं हो पा रहा। चालकों को वैतन के रूप में कटौतियों के उपरान्त 6,500 रुपये मिलते है जबकि हम सभी चालक कुशल श्रमिकों की श्रेणी में आते है।

अगस्त 2024 से अब तक वेतन अटका हुआ है। चालक 1व 7 जुलाई को सभापति से मिले थे जिन्होने वादा किया था कि आगामी 15 जुलाई तक भुगतान करवा दिया जाएगा, लेकिन आज तक भुगतान नहीं किया गया तो हम ने कार्य करना बन्द कर दिया। पिछले 11 माह से दूकानदारों से उधार राशन सामग्री लेकर घर चला रहे है और ऐसे में सभापति द्वारा भुगतान नहीं करके नये चालकों को लगा लेने से हमारी सामने विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है।

बच्चों के विद्यालय हाल ही में खुले है जिनका विद्यालय में प्रवेश कराने सहित अन्य खर्चा के लिए रुपयों की आवश्यकता है लेकिन वेतन नहीं दिये जाने से हमारे बच्चो का विद्यालय में भी प्रवेश नहीं हो पा रहा है। जिससे कारण हमारे बच्चो का भविष्य अंधकार में है।

चालक पिछले कई वर्षों से नगर परिषद में अल्पवेतन में सेवाएँ देकर शहर का कचरा उठाने सहित शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देते चले आ रहे है फिर भी हमारा इस प्रकार वेतन रोककर अन्य लोगों को कार्य पर लगा दिया है जो हमारे साथ अन्याय है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES