रायला । ( लकी शर्मा) रायला क्षेत्र के ईरांस ग्राम में एक्सल पर सवार एक वृद्ध किसान को तेज रफ्तार जेसीबी ने चपेट में ले लिया जिसे मोके पर गुजर रहे राहगीर राधेश्याम जाट ने घायल किसान को रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जहां डॉक्टर ने म्रत घोषित किया।
गुलाबपुरा थाने के जगपाल सिंह ने बताया की गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के रायला गांव के निकट ईरास में 50 वर्षीय नंदा जाट अपने घर से खेत पर जा रहा था वही तेज रफ्तार पीछे से आ रही जेसीबी ने चपेट में ले लिया। जिससे नंदा गंभीर रूप से घायल हो गया। जेसीबी चालक ने मौका पाकर फरार हो गया। गुलाबपुरा पुलिस रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर परिजनों की लिखित रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।