शाहपुरा@(किशन वैष्णव) कृषि भूमि पर अवैध कब्जा करने की नियत से जेसीबी से जबरन बाड़ हटाकर जलाने व अवेध डोल डालने व गलीगलोच कर जातिगत अपमानित करने को लेकर खामोर निवासी रामपाल पुत्र मिश्री बलाई ने फुलियाकलां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।थानाधिकारी मुन्नीराम चोयल ने बताया रामपाल पिता मिश्री लाल बलाई ने रिपोर्ट दी की 24 दिसंबर रामपाल अपनी पत्नी लीला देवी के साथ अपने खेत खसरा संख्या 4511.4513,4514 पर पिलाई करने गया। करीब सुबह 8 बजे के लगभग धर्मबीर सिंह,हैप्पी सिंह जेसीबी लेकर आराजी खसरा संख्या 4511 में अनाधिकृत प्रवेश कर खेत की बाड को आग लगाकर जला दिया और धर्मबीर सिंह,हैप्पी सिंह ने जे.सी.बी मालिक सांवर लाल व चालक के साथ हमसलाह होकर मेरे कृषि भूमि में जबरन जनाधिकार प्रवेश कर बाड़ जलाकर डोल तोड़ दिया और अवैध डोल डाल दिया।मेरे व मेरी पत्नी लीला के विरोध स्वरूप आराजी के दस्तावेज बताने के बावजूद भी जेसीबी चालक व स्वामी ने कार्य नही रोका और धर्मवीर सिंह ने जातिगत गाली गलोच कर सार्वजनिक रूप से जातिगत अपमानित किया तथा धमकियां दी और गाली गलोच कर धमकी देकर वहां से भगा दिया लेकिन जेसीबी को नहीं रोक बाड को हटाकर उसमें आग लगा दी।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच व्रताधिकारी सुनील कुमार को सौंपी।