Homeराजस्थानकोटा-बूंदीफर्जी मस्टररोल:-श्रमिकों की जगह महानरेगा में जेसीबी से कराया जा रहा कार्य,JCB...

फर्जी मस्टररोल:-श्रमिकों की जगह महानरेगा में जेसीबी से कराया जा रहा कार्य,JCB work in place of laborers in Mahanrega

श्रमिकों की जगह महानरेगा में जेसीबी से कराया जा रहा रास्ते का कार्य,

– ग्राम पंचायत बिलोता क्षेत्र में नरेगा सहित निर्माण कार्याें में धांधली व गबन की सारी हदें पार,

– नवनिर्मित सीसी सड़के भी घटिया सामग्री निर्माण से चंद दिनों व महीनों में ही धंसकर टूट रही,

– पूर्व में भी कुछ निर्माण कार्य धरातल पर हुए ही नहीं पंचायत के जिम्मेदार गबन कर डकार गए लाखों करोड़ों की राशि,

– पीएम आवास योजना में भी अपात्रों सहित कुछ राजकीय कार्मिकों को नियम विरूद्ध लाभ देने के गंभीर मामले आ चुके सामने,

– धांधली व भ्रष्टाचार के गम्भीर मामले उजागर होने पर भी विभागीय जिम्मेदार अधिकारी मूंदे हुए हैं आंखे

टोंक/अलीगढ़/उनियारा । स्मार्ट हलचल/उनियारा पंचायत समिति मुख्यालय अलीगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिलोता में महानरेगा सहित निर्माण व विकास कार्याें में इन दिनों जमकर धांधली व भ्रष्टाचार से गबन के मामले सामने आ रहे है। हालांकि ग्राम पंचायत बिलोता पूर्व में भी निर्माण / विकास कार्यों सहित पीएम आवास योजना में धांधली, गबन व भ्रष्टाचार के गंभीर मामलो पर आरोपों से विवादों में आ चुकी हैं, जिनके मामलों की जांच आज भी लम्बित हैं। लेकिन घोटालों में एक के बाद एक गंभीर मामले सामने आने पर भी जिम्मेदार विभागीय अधिकारी अपनी आंखें मूंदे हुए है। जबकि ग्राम पंचायत बिलोता में सरपंच सुरेश मीणा सहित ग्राम विकास अधिकारी जगमोहन मीणा व पंचायत समिति के तकनीकी अभियंताओं की सांठगांठ व मिलीभगत के चलते महानरेगा सहित निर्माण कार्यो में जमकर धांधली व भ्रष्टाचार कर सरकारी खजाने की राशि का दुरूपयोग कर जमकर गबन हो रहा है। जानकारी के मुताबिक बिलोता ग्राम पंचायत के महानरेगा के तहत सहादतनगर गांव में अलीगढ़ रोड़ के पास दयाराम मीना के मकान से खलियानो में होकर हाईवे की ओर रास्ते पर श्रमिको की जगह नियम विरूद्ध जेसीबी से रास्ते में मशीनरी कार्य किया जा रहा है, पूर्व में भी कुछ निर्माण व विकास कार्यों में बिना धरातल पर कार्य कराए लाखों रूपए की राशि का भुगतान सरपंच व सचिव उठाकर हड़प गए, पुख्ता सबूतों के बावजूद भी जिम्मेदारों द्वारा आज तक जांच नहीं करवाई गई हैं। जिससे ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा फर्जी मस्टररोल भरकर लाखों रूपए की राशि का भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं। इतना ही नहीं जिन श्रमिकों के फर्जी नाम मस्टररोल में चल रहे हैं उनको यह तक भी पता नहीं हैं कि उनके नाम किस साइट पर चल रहे हैं, ऐसे मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं। जागरूक नागरिक आमजन सेवा समिति द्वारा ग्राम पंचायत बिलोता के ग्राम विकास अधिकारी जगमोहन मीणा व पंचायत समिति के नरेगा तकनीकी सहायक (जेटीए) कमलेश धाकड़ सहित पंचायत समिति की कार्यवाहक विकास अधिकारी सविता राठौड़ को अवगत कराने के बावजूद भी फर्जी मस्टररोल सहित जेसीबी से कार्य होने की धांधली नहीं रूक रही है। जहां बिना रोकटोक जेसीबी द्वारा सुबह से शाम तक ग्रेवल सड़क का कार्य जारी हैं, जिससे फर्जी मस्टररोल चलने से वास्तविक काम करने वाले श्रमिकों को रोजगार नहीं मिल पा रहा हैं, ग्राम पंचायत बिलोता द्वारा सांठगांठ से मस्टररोल में उनके चहेते ऐसे लोगों के नाम भरे जा रहे हैं जिनको घर बैठे प्रति मस्टररोल में से बिना काम करे ही आधा भुगतान सम्बन्धित श्रमिक तथा आधा भुगतान ग्राम पंचायत बिलोता के जिम्मेदार हड़प रहे हैं, जिससे जमकर राजकोष को चुना लगाकर बंदरबांट का खेल चल रहा हैं। वहीं उपखण्ड अधिकारी उनियारा त्रिलोक चन्द मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पंचायत समिति विकास अधिकारी सविता राठौड़ को आवश्यक कार्यवाही कर जांच के निर्देश दिए हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES