बूंदी – स्मार्ट हलचल|जेसीआई बूंदी ऊर्जा ने हाल ही में ‘सावन धूम’ नामक एक भव्य सावन उत्सव का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में संस्था की सभी सदस्यों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।इस सफल आयोजन के पीछे प्रोजेक्ट हेड साधना न्याती, सुनीता सोमानी और कविता नुवाल के साथ-साथ प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेहा भाकल और रुचि सोमानी की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की गई। कार्यक्रम स्थल को बेहद आकर्षक तरीके से सजाया गया था, जिसमें खास तौर पर बनाए गए वेलकम गेट, पारंपरिक झूले और हाथ से बनी सजावट ने सभी का मन मोह लिया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेहा एवं रूचि ने बताया की कार्यक्रम में मस्ती, गेम्स, डांस और धमाल के साथ-साथ तीज और लहरिया से संबंधित एक मजेदार प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथी सावन में आने वाले सभी त्योहारों से संबंधित तंबोला भी खिलाया गया जो की सबको बहुत पसंद आया
इस अवसर पर आयोजित लकी ड्रॉ के विजेताओं में नीलम जैन ने पहला, खुशबू कोठारी ने दूसरा और अमीषा अरोड़ा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वेलकम गेम में एकता जैन ने प्रथम और तृप्ति गर्ग ने द्वितीय पुरस्कार जीता, जबकि ग्रुप गेम में रानू खंडेलवाल प्रथम और ख्याति भंडारी ने दूसरा स्थान हासिल किया।
जेसीआई बूंदी ऊर्जा के अध्यक्ष अंशुल जैन एवं सचिव अंकिता नवल ने पूर्व अध्यक्षों और सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया, जिनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष अंशुल जैन सचिव अंकिता नवल कोषाध्यक्ष कविता नुवाल पूर्व अध्यक्ष ख्याति भंडारी, साधना न्याती, श्वेता भंडारी, अनुपमा जैन, सिंपल भंडारी, उमा महेश्वरी, कृष्णा श्रृंगी,नेहा शर्मा, नेहा मंत्री, एकता जैन, रानू खंडेलवाल, सुनीता सोमानी आदि सभी उपस्थित रहे


