कोटा। स्मार्ट हलचल|नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में जेसीआई एल्यूमेनी जोन—5 (JCI Alumni Club Zone-5) एवं जेसीज़ ऑफ कोटा द्वारा भव्य डांडिया रास उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 30 सितम्बर और 1 अक्टूबर को शाम 7 बजे से कान्हा मैरिज गार्डन, अनंतपुरा में आयोजित होगा।
ज़ोन चेयरमैन पीयूष खंडेलवाल ने बताया कि इस सामूहिक कार्यक्रम में कोटा के सभी नौ जेसीआई चैप्टर सक्रिय भागीदारी करेंगे। इनमें जेसीआई कोटा के अध्यक्ष प्रखर वर्मा, जेसीआई कोटा स्टार के तनुज खंडेलवाल, जेसीआई कोटा उड़ान के आयुष झांवर, जेसीआई कोटा अचीवर्स के शिववक सोलंकी, जेसीआई कोटा सुरभि की अनीता जोशी, जेसीआई कोटा किंग्स के प्रियांक जोशी, जेसीआई कोटा एलीगेंस की गुंजीत जौहर और जेसीआई कोटा डायमंड की रानी नगर विशेष रूप से शामिल होंगे।
डांडिया उत्सव के पास का विमोचन भाजपा कोटा अध्यक्ष राकेश जैन के सान्निध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जेएसी ज़ोन सचिव प्रियांक माहेश्वरी एवं ज़ोन कोषाध्यक्ष शरद गुप्ता भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान गरबा की थाप, ढोल की गूंज और रंग-बिरंगी पारंपरिक पोशाकों में सजी महिलाएं और युवा गरबा-डांडिया की धुन पर झूमते नजर आएंगे। आयोजकों ने ड्रेस कोड पारंपरिक/गुजराती रखा है।
रिदम एंटरटेनमेंट द्वारा संगीतमय प्रस्तुतियां दी जाएंगी। पास वितरण की शुरुआत हो चुकी है और आयोजन समिति ने नगरवासियों से इस सांस्कृतिक उत्सव में सम्मिलित होकर नवरात्रि की आनंदमयी संध्याओं को यादगार बनाने की अपील की है।


