कोटा। स्मार्ट हलचल|राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में सावन के इस पावन महीने में जेसीआई एलमुनी क्लब जोन—5 द्वारा कोटा क्लब में सावन उत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पारंपरिक संस्कृति और आधुनिक उत्सव का एक शानदार मिश्रण रहा।जोन चेयरमैन पीयूष खण्डेवाल ने बताया कि महिलाओं ने सज-धजकर पारंपरिक गीत-संगीत, झूलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया। तीज की पारंपरिक मिठास और हर्षोल्लास ने पूरे वातावरण को हरियाली के मनोहारी रंग में रंग दिया।
सचिव प्रियंक माहेश्वरी ने बातया कि सावन उत्सव के साथ आकर्षण बदमाश बारिश का धमाकेदार आरंभ हुआ। इस सेगमेंट में रेन डांस, मजेदार खेल-कूद, लाइव म्यूजिक का आयोजन किया गया। सभी आयु वर्ग के लोगों ने इस मनोरंजक कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भागीदारी की। कोषाध्यक्ष शरद गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता में मनीष—स्मृता पाटनी,नीखिल—नेहा जैन,धीरज—बरखा गुप्ता, गौरव रक्षा गुप्ता,पीयूष व सोनिका माहेश्वरी,तेजकुमार व शालू सौमानी,सौरभ—श्वेता गर्ग रहे। कार्यक्रम में कोटा सीटी चैयरमेन गार्गी—रजनीश चौहान,कोटा एसएसआई अध्यक्ष मनोज राठी,सचिव आशुतोष जैन,रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनोज सोनी सचिव नीरज अग्रवाल,कोटा क्लब विमल बिहानी तथा सचिव जयदीप सिंह,कोषाध्यक्ष कंशुल कासलीवाल सहित कोटा कई गणामन्य लोग भी इस सावन उत्साह के सहभागी बने।