Homeभीलवाड़ाजहाजपुर स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया

जहाजपुर स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया

जहाजपुर स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया
मुकेश खटीक
भीलवाड़ा।स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल जहाजपुर में शनिवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा,जिला महामंत्री प्रकाश खटीक नें अध्यक्षता की।विधायक एवं अन्य अतिथियों नें मां सरस्वती की पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।प्रधानाचार्य डॉ. भंवरलाल खटीक ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर व माला पहनकर स्वागत किया।ईश वंदना व नृत्य के साथ ही मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थानी,हरियाणवी,पंजाबी,महाराष्ट्र,गुजराती लोकगीतों का समावेश था कार्यक्रम के दौरान ऐसा ऐसा प्रतीत हों रहा था मानो पूरे देश की संस्कृति इस स्कूली कार्यक्रम में समाहित हों गई हों।मंचासिन अतिथियों नें भामाशाहों,प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।प्रधानाचार्य डॉ.खटीक ने विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी कि सन 2022 में स्थानीय विद्यालय के एक गरीब परिवार के विद्यार्थी सुमित जांगिड़ व सन 2023 में किरण मीणा का आईआईटी में और कृतिका पंचोली का CUET में चयन हुआ।विद्यालय की बैंड टीम के 25 विद्यार्थियों,वॉलीबॉल में दो विद्यार्थियों, ताइक्वांडो में दो और तीरंदाजी में एक विद्यार्थी का राज्य स्तर पर चयन हुआ।विद्यालय भवन की मरम्मत,पुताई,मेन गेट के पास गार्डन विकसित करना,स्टेज पर टीन शेड लगवाना,प्रार्थना स्थल पर सीसी एवं डोम का निर्माण करवाना।विद्यालय परिसर को हरा भरा करने के लिए छायादार एवं सजावटी एवं महंगे पौधे लगवाने आदि भौतिक विकास संबंधी कार्य पिछले 2 वर्षों में किये गए।प्रधानाचार्य डॉ.खटीक ने विधायक से प्राथमिक भवन के चारदीवारी,खेल मैदान एवं खेल स्टेडियम का निर्माण और चंबल प्रोजेक्ट से नल कनेक्शन लगवाने का निवेदन किया।विधायक ने तीनों कार्यों को आगामी बजट में पूरा करने का भरोसा दिलाया।बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट देने वाले विषयाध्यापकों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान नंद भंवर सिंह मंडल अध्यक्ष शक्करगढ़,प्रहलाद रेगर जिला परिषद सदस्य,शैतान सिंह मीणा सरपंच बिलेठा,हरीराज मीणा सरपंच प्रतिनिधि धौड़ और उनकी टीम,महावीर सिंह राजपूत बावड़ी,लव सिंह मीणा पार्षद,बाबूलाल भाट पंडेर,सत्यनारायण खटीक पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि,यादराम मीणा गाडौली,देवकिशन धाकड़,राम सिंह मीणा भामाशाह,पुष्कर राज मीणा एसबीईओ,नीलम जैन प्रधानाचार्य महाराणा स्कूल जहाजपुर,फोटोग्राफर जय लाल मीणा,रविन्द्र कुमार मीणा आदि सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES