स्मार्ट हलचल/
जेईएन ने जांच में माना अवैध निर्माण
निर्माणकर्ता को नोटिस देकर काम नही करने के लिए किया पाबंद
बून्दी।स्मार्ट हलचल/शहर के छतरपुरा इलाके में नेहरू युवा केन्द्र के सामने प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर दुकानों के आगे किये जा रहे निर्माण कार्य को नगर परिषद की जांच में अवैध पाया गया है। जांच अधिकारी ने मामले की रिपोर्ट कार्यवाहक आयुक्त अरुणेश शर्मा को सौपी है। आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी और जेईएन राजेन्द्र वर्मा ने निर्माण कर्ता को नोटिस जारी किया है। नोटिस के जरिये नगर परिषद प्रशासन ने बिना किसी निर्माण स्वीकृति और लैंडयूज परिवर्तन के अवैध रूप से निर्माण करवाने पर निर्माण कर्ता को पाबंद करते हुए आगामी दिनों में कार्यवाही के लिए लिखा है। अब देखना होगा कि नगर परिषद के नोटिस की पालना में काम बंद रहता है या फिर बड़े स्तर पर लेन देन कर दुकानों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाता है।
किसकी शह पर हो रहा था ये निर्माण कार्य?
शहर में वैसे तो अधिकांश निर्माण कार्य नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ते की मिलीभगत से ही हो रहे है। लेकिन शहर के छतरपुरा रोड पर सड़क किनारे पूर्व में बनी दुकानों के आगे फिर से दुकानों का निर्माण करवाया जाना नगर परिषद प्रशासन की कार्यशैली को दर्शाता है। जानकारो का कहना है कि बिना किसी की शह के इस तरह का कोई भी व्यक्ति ऐसा दुःसास नही दिखा सकता। इस मामले में किसी ना किसी की घुसपैठ जरूर है। इसी प्रकार सदर बाजार में छोटू लाल कचोरी के पास के हो रहे निर्माण कार्य की जांच नही की गई है, यहा आवासीय निर्माण स्वीकृति पर धड़ल्ले से व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा है।
कार्यवाहक आयुक्त की छवि धूमिल
नगर परिषद में कार्यवाहक आयुक्त के रूप में कार्य कर रहे एक्सईएन अरुणेश शर्मा को बून्दी नगर परिषद का काफी लंबा अनुभव है। कई बार ईओ और आयुक्त की जिम्मेदारी का निर्वहन भी कर चुके है। लेकिन इन दिनों इस तरह के बेलगाम अवैध निर्माण कार्य से अरुणेश शर्मा की साफ छवि धूमिल हो रही है।













