: जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी हो गए हैं। इस एग्जाम को लेकर एग्जाम सिटी पहले ही जारी की जा चुकी है। अब कैंडिडेट अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप के जरिए छात्रों को यह जानकारी मिल चुकी है कि उनकी परीक्षा किस शहर और तिथि को होगी।
कैंडिडेट को यह कहा गया है कि वे अपने प्रवेश पत्र को समय रहते डाउनलोड करें और परीक्षा केंद्र पर अपनी पहचान के रूप में इसका इस्तेमाल करें। प्रवेश पत्र में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख, समय और परीक्षा केंद्र की जानकारी शामिल होती है, जो परीक्षा में बैठने के लिए आवश्यक है।
: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
- सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- फिर होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
- अब सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- अपने एडमिट कार्ड की जांच करें और पेज को डाउनलोड कर लें.
- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें.
JEE Mains 2025 Exam: कब-कब होगी परीक्षा?
जेईई मेन 2025 सेशन 1 के लिए पेपर I की परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होगी और 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 तक चलेगी, जबकि 30 जनवरी 2025 को पेपर 2 के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा पेपर I के लिए दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. वहीं, पेपर 2 के लिए परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
जेईई मेन 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इसमें पेपर 1 की परीक्षा बीई/बी.टेक में एडमिशन के लिए होगी, जबकि पेपर 2 की परीक्षा बी.आर्क और बी.प्लानिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 अक्टूबर को शुरू हुई थी और 22 नवंबर 2024 को खत्म हुई थी.