भीलवाड़ा । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जे ई ई मैन्स् 2024 के दूसरे सेशन की परीक्षा का रिजल्ट बुधवार देर रात जारी किया । इसमें भीलवाड़ा आर के कॉलोनी निवासी ध्रुवी जैन ने 99.96 परसेंटाइल हासिल करते हुए भीलवाड़ा जिले में गर्ल्स टॉपर रही है । ध्रुवी ने पहले ही साल में जेईई मैन परीक्षा पास कर ली ।शुरुआत से ही ध्रुवी अकादमिक टॉपर रही है । 10th बोर्ड में 99.20% हासिल करने वाली ध्रुवी भीलवाड़ा जिले में टॉप करते हुए आल इंडिया पांचवी रैंक लाई थी और उसका 12th क्लास का परिनाम आना बाकी है l ध्रुवी का पढ़ाई के प्रति बचपन से रुझान रहा है । वो अपने पेरेंट्स और टीचर को अपनी सफलता का श्रेय देती है । ध्रुवी का कहना है कि उसकी इच्छा बड़ा होकर कलेक्टर बनने की है और इस इच्छा और सपने को पूरा करने के लिए वो शुरू से ही मन लगाकर पढ़ाई करती आ रही है l ध्रुवी के पिता प्रकाश सिंघवी (जैन) सोलर एवं प्रॉपर्टी व्यवसाय से जुड़े हैं और उसकी मां सोनाली जैन भीलवाड़ा सेशन कोर्ट में रीडर की पोस्ट पर कार्यरत हैं । ध्रुवी दसवीं के एग्जाम के बाद से ही कोटा मे रहकर जेईई परीक्षा की तैयारी कर रही थी । उसने कई प्रतियोगी परीक्षाएं दी है जिन में गोल्ड मेडल और फर्स्ट रैंक प्राप्त किये है । ध्रुवी की मां सोनाली जैन का कहना है कि ध्रुवी शुरू से ही ऑलराउंडर है । किताबें पढ़ना , कुकिंग और डांस में भी परफेक्ट है l ध्रुवी के दो छोटे भाई हैं जिन्हें भी वो टैकल करती है ।













