– छात्र की मृत्यु हार्ट अटैक से होने की आशंका ,अगली कार्रवाई के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल/यहां छात्रों की संदिग्ध हालातो में मौत का सिलसिला लगाता जारी है। इसी क्रम में काकादेव थाना क्षेत्र के कोचिंग मंडी में चल रहे हॉस्टल में छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई ।जानकारी के मुताबिक वह नवीननगर स्थित हॉस्टल के रूम में रहकर जेईई मेंस की तैयारी कर रहा था । उसकी पहचान वाराणसी निवासी संतोष गुप्ता के पुत्र उत्कर्ष गुप्ता के रूप में हुई।
पुलिस के मुताबिक घटना के बारे में पता तब चला जब सुबह काफी देर तक वह नजर नहीं आया, तो हॉस्टल में रहने वाले अन्य स्टूडेंट्स ने उसके मोबाइल पर कॉल की लेकिन किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद
अनहोनी की आशंका में काकादेव पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
इसके बाद जब काकादेव पुलिस पहुंची तो उत्कर्ष के रूम का दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत का रूम का दरवाजा तुड़वाया। अंदर जाकर देखा तो उत्कर्ष का शव बाथरूम में पड़ा था। इसके बाद पुलिस उसे हैलट अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक उत्कर्ष गुप्ता नवीन नगर स्थित हॉस्टल में रहकर जेईई मेंस की कोचिंग कर रहा था। उसके पिता मुजफ्फरनगर में प्राइवेट नौकरी करते हैं। सूचना पाकर परिजन भी कानपुर पहुंच गए। आशंका है की छात्रा की मृत्यु हार्ट अटैक के चलती हुई है लेकिन सही जानकारी के लिए उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।