सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती जीवा खेड़ा गांव में रविवार सुबह खेत पर बाजार काटते समय महिला को अजगर सांप दिखाई दिया, इसके बाद वहां काम कर रहे अन्य परिजनों ने अजगर को पकड़ कर पुलिस व वन विभाग को इसकी सूचना दी, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा । जीवा खेड़ा गांव में कन्हैयालाल जाट के खेत पर रविवार सुबह उनकी पुत्र वधू मैना खेत पर बाजरा काट रही थी, इसी दौरान खेत पर में एक अजगर सांप दिखाई दिया, मैना ने इसकी सूचना खेत पर काम कर रहे पति प्रधान जाट व जेठ राधेश्याम जाट को दी, दोनों ने खेत में पहुंचकर अजगर सांप को पकड़ा तथा वन विभाग व बड़लियास थाना पुलिस को इसकी सूचना दी । सूचना पर रेंजर लादू लाल शर्मा व सहायक वनपाल कमलेश रेगर ने अजगर को अपने कब्जे में लिया तथा अजगर को सुरक्षित स्थान पर लेजाकर छोड़ा । रेंजर लादू लाल शर्मा ने बताया कि अजगर करीब 5 फीट लंबा है ।।