Homeराजस्थानगंगापुर सिटीजीवन ज्योति फाउंडेशन ने किया चलती फिरती शीतल जल प्याऊँ का शुभारंभ

जीवन ज्योति फाउंडेशन ने किया चलती फिरती शीतल जल प्याऊँ का शुभारंभ

हिण्डौन,करौली,श्रीमहावीरजी व बयाना में चलेंगे 5 शीतल जल प्याऊ के रथ

हिण्डौन सिटी। स्मार्ट हलचल/जीवन ज्योति फांउण्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि जीवन ज्योति फाउण्डेशन के द्वारा रक्तदान के अतिरिक्त भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल जल प्याऊ का मां चामुंडा देवी मंदिर चिनायटा से शुभारंभ किया गया। गर्मियों में पानी के अभाव के कारण आमजन बहुत त्रस्त रहता है इसे देखते हुए टीम के सदस्यों ने यह निर्णय लिया।

फाउंडेशन के संचालक ओमप्रकाश डागुर में बताया कि संगठित होकर जरूरतमंदों की सेवा कार्यों से जुड़कर मानवीय सरोकार में पिछले 8 साल से मानवता कि सेवा कर कर रहे है। रक्तदान, निशुल्क जल सेवा,नेत्र जांच कैंप,रोटी बैंक, घुमन्तू गो सेवा जैसे प्रकल्पों के माध्यम से मानव व गोसेवा कार्यों में 5000 से ज्यादा सक्रिय सदस्य जुड़े हुए है। वर्ष 2017 में जरूरतमंद लोगों को रक्त की आपूर्ति के लिए जीवन ज्योति फाउंडेशन की शुरुआत की गई थी । इसमें कोरोना काल के दौरान वर्ष 2020 में निशुल्क जल सेवा के नाम से रथ शुरू किया और श्री महावीरजी, करौली व बयाना में 5 शीतल जल रथ का संचालन हो रहा है। इसकी शुरूआत गर्मियों की दस्तक होते ही होली पर्व के बाद दौज से माँ चामुंडा देवी के मंदिर से शुरू होती है। इसलिए इस बार भी मां चामुंडा देवी मंदिर से इसकी शुरुआत हुई। इसके बाद सार्वजनिक स्थान, सर्वाधिक आवागमन के मार्ग, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, जिला अस्पताल में सुबह से रात तक शीतल जल सेवा का रथ उपलब्ध कराया जाता है।
राजवीर डागुर और ओमप्रकाश पीटीआई ने बताया कि किसान बुग्गा में पानी की बड़ी टंकी रखकर उसे बर्फ से शीतल कर लोगों तक पहुंचाया जाता है।

जीवन ज्योति फाउंडेशन के मनोहर लाल गुप्ता और रमेश सिंघल ने बताया है कि वर्ष 2020 में हिंडौन के जिला अस्पताल में भर्ती रोगियों व अभिभावकों के लिए एक वाहन के माध्यम से शीतल जल रथ की शुरूआत हुई। इसे मार्च से लेकर जुलाई तक संचालित किया। फिलहाल ऐसे 5 वाहनों में शीतल जल रथ चल सेवा चलती है। भीषण गर्मी में पानी व बर्फ की खपत बढ़ जाती है। इसमें प्रत्येक वाहन पर 5-6 हजार लीटर पानी की खपत होती है। मुहिम में 400 से ज्यादा लोगों का एक सोशल मीडिया ग्रुप भी है। इसके माध्यम से मदद मिलती है जिसमें हिण्डौन में 2, करौली में 1, श्रीमहावीरजी में 1 व भरतपुर जिले के बयाना में 1 शीतल जल रथ सेवा संचालित की गई है। प्रत्येक वाहन में हाथों को धोने के लिए साबुन भी उपलब्ध होते हैं। इसके अलावा ऑन स्पॉट भर्ती मरीजों को रक्त उपलब्ध कराना, रोटी बैंक, बेसहारा गोवंशों को हरा चारा उपलब्ध कराना, ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित कराने का कार्य जीवन ज्योति फाउंडेशन करता है। इस तरह की ठंडी प्याऊ धीरे-धीरे पूरे करौली जिले में चलाई जायेगी जिससे इस तपती धूप में लोगों की प्यास बुझाई जा सके। शहरवासियों ने टीम के सदस्यों एवं शीतल पानी की चल प्याऊ चलाने वाले भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।

 

इस अवसर पर तनुज जांगिड, रमेश डागुर, रघुवीर डागुर सरपंच चिनायटा, ओमी भैया, राजवीर डागुर, ओमवीर चौधरी, रमेश डागुर,
प्रेरक पूर्व अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद डॉ.घनश्याम व्यास,ओम प्रकाश पीटीआई,राजेश जांगिड़ ओमवीर सिंह बेरखेड़ा,रमेश डागुरखेड़ा,रामेश्वर अध्यापक बंटी जांगिड़,रमेश ग्राम सेवक,जगदीश जांगिड,बंटी शर्मा आदि बहुत लोग मौजूद रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES