Homeभरतपुरजीवन ज्योति फाऊंडेशन टीम जयपुर ने किया दसवें रक्तदान शिविर का अयोजन

जीवन ज्योति फाऊंडेशन टीम जयपुर ने किया दसवें रक्तदान शिविर का अयोजन

जीवन ज्योति फाऊंडेशन टीम जयपुर ने किया दसवें रक्तदान शिविर का अयोजन

स्मार्ट हलचल, अजीम खान चिनायटा

करौली/जीवन ज्योति फाऊंडेशन टीम जयपुर की ओर से रविवार को पुरानी चुंगी जयपुर में टीम के सदस्य मनीष शर्मा की ओर से दसवें रक्तदान शिविर का अयोजन किया है।
टीम संचालक दीपेश लहकोडिया ने बताया की टीम के सदस्य मनीष शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया जिसमे रक्तवीरों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया एवम कुल 40 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
लहकोडिया ने बताया की जीवन ज्योति फाऊंडेशन टीम जयपुर की ओर आयोजित यह कुल दसवां रक्तदान शिविर था जिसमे राजस्थान विश्वविद्यालय के रामानुज शर्मा एवम अमन भारद्वज मुख्य अतिथि रहे एवम इस मौके पर टीम के मनीष शर्मा,अकरम खान, अमन जोशी, इशिका, पूजा, खुशी आदि लोग उपस्थित रहे
गौरतलब है की जीवन ज्योति फाऊंडेशन टीम जयपुर दस रक्तदान शिविरो सहित करीब बारह सौ यूनिट से अधिक रक्त जरूरतमंद मरीजो को निशुल्क उपलब्ध करवा चुकी है

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES