भीलवाड़ा । बुधवार सुबह महावीर इंटरनेशनल क्वींस द्वारा जीव दया के तहत सेवा कार्य किया गया। महावीर इंटरनेशनल की अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना के मार्गदर्शन में क्वींस की अध्यक्षा किरण बाफना ने बताया की राम धाम गोशाला में गौ सेवा के रुप में गायों को गुड एवं चारा खिलाया गया गया और हम सब को मानव धर्म निभाते हुए जीव दया सेवा कार्य निरंतर करते रहना चाहिए । आज का सेवा कार्य संस्था की कार्यकारणी सदस्य सुमता जैन, मधु बोहरा, डिम्पल जैन सहयोग से किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित क्वींस की सचिव बीना जैन सह कोषाध्यक्ष सपना जैन ,कार्यकारिणी सदस्य अंजू भंडारी,मैना सिसोदिया सदस्य मोनिका खारीवाल,पूजा जैन, तरुणा घीया ममता बोथरा,अंकिता सहलोत,भारती उपाध्याय ,अर्पिता जैन,कनक लोढ़ा , आदि बहनो इस नेक पुण्य कार्य की सराहना की ।