Homeभीलवाड़ाजेल प्रहरी के एक्जाम में 13 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने आजमाया...

जेल प्रहरी के एक्जाम में 13 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने आजमाया अपना भाग्य, कड़ी जांच के बाद मिली एंट्री, लेट पहुंचने वालो के निराशा हाथ लगी

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में शनिवार को जेल प्रहरी की परीक्षा देने अलग अलग जगहों से परीक्षार्थी पहुंचे । जिले में कुल 31 परीक्षा केन्द्रों पर एक्जाम हुए जिसमे 18 सरकारी और 13 निजी केंद्र बनाए गए । पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था के साथ कड़ी निगरानी रखी । परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की लंबी कतारें नजर आई । परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई । कुल 13892 अभ्यार्थियों ने जेल प्रहरी की परीक्षा में अपना भाग्य आजमाया जबकी 4067 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । केंद्र में एंट्री से पूर्व आवश्यक दस्तावेज जांचे गए । इसके अलावा बायोमेट्रिक, फेस स्कैन, आधार सत्यापन के बाद ही अभियार्थियों को केंद्र में एंट्री मिली । लेट पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को बेरंग लौटना पड़ा जिससे वह मायूस दिखाई दिए। परीक्षा केंद्र के गेट परीक्षा शुरू होने से एक  घंटे पहले बंद हो गए । कड़ी चौकसी के बीच शांति पूर्ण तरीके से जेल प्रहरी की परीक्षा सम्पन्न हुई । नकलचियों पर भी इस दौरान पूरी निगरानी रखी गई । वही महिला अभ्यार्थियों के आभूषण भी खुलवाए गए ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES