(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर| स्मार्ट हलचल/कस्बे के बास बैरिसाल मोहल्ले में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को पीईईओ राजकुमार यादव के सानिध्य में 123 छात्र-छात्राओं को जर्सी वितरित की गई। जर्सी पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रधानाध्यापक राजकुमार मीणा ने कहा कि यह पहल छात्रों को ठंड से बचाकर उनकी पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखने के लिए की गई है। अभिभावकों और ग्रामीणों ने विद्यालय स्टाफ की इस पहल की सराहना की। इस मौके पर मीरा देवी, पिंटी बाई, पुनीत कुमार वर्मा, रिंकुराज बरनाला, वंदना कुमारी, प्रमिला कुमारी, राकेश कुमार और प्रकाश धायल सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।