रोपा –स्मार्ट हलचल|निकटवर्ती ग्राम पंचायत बावड़ी के ग्राम बेरी में बढ़ती सर्दी को देखते हुए शनिवार को जयपुर बैट्री पारोली की ओर से छात्र‑छात्राओं को ऊनी जर्सियों का वितरण किया गया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बेरी में 11 छात्र‑छात्राओं को गर्म जर्सी प्रदान की गई। जर्सी पाकर नन्हे‑मुन्ने बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ़ झलक रही थी।
कार्यक्रम में ग्राम बेरी के पूर्व वार्ड पंच कालूलाल धाकड़, वार्ड पंच कन्हैयालाल धाकड़, शारीरिक शिक्षक पदम कुमार जैन, खुशीराम मीणा, अध्यापिका समता जाट तथा विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।


