Homeभीलवाड़ाजेतपुरा के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना व ज्ञापन

जेतपुरा के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना व ज्ञापन

भीलवाड़ा ।  जेतपुरा ग्राम वासियो ने जेतपुरा को पंचायत न बना कर नवसृजित ग्राम पंचायत धोली में शामिल करने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया । ग्रामीणों के अनुसार जेतपुरा से धोली की दूरी 9 km है और आवागमन के पर्याप्त संसाधन भी नही है जेतपुरा ग्रामीणों को धोली जाने के लिए अन्य ग्राम पंचायत मोतीपुर के राजस्व ग्राम झबर्किया व नापाजी का खेड़ा से होकर गुजरना पड़ता है जिससे कि मातृशक्ति व वृद्जनो को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। जिसको लेकर ग्रामीणों में भयंकर रोष है इसी कारण सेकड़ो की संख्या में ग्रामीणो ने जिला कलेक्ट्रेड पर जेतपुरा ग्राम को पंचायत बनाने की मांग की व नारेबाजी की । ग्रामीणों का कहना है कि अगर उचित समय पर ग्रामीणों की मांग नही मानी तो जिला स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसमे निम्न ग्रामीण उपस्थित थे पूर्व सरपंच व पूर्व उप प्रधान फतेह सिंह चारण समाजसेवी प्रकाश साहू पूर्व उपसरपंच पुखराज सुथार गढ़ मालासेरी रिसोर्ट के मैनेजर पिंटू वैष्णव,रिटायर्ड अध्यापक अजित सिंह चारण व सोहन लाल प्रजापत, भीलवाड़ा पार्षद राजेन्द्र कुकड़ा वार्ड पंच नानूराम बलाई,उगम जी लंबरदार प्रभु जी गुर्जर सरपंच प्रत्याशी शांति लाल सुथार ,नारायण जी नंद जी शम्भू जी सुथार,गोपाल दास,बंसी लाल शर्मा,लाडू लाल भील,गोर्धन बलाई,गोपाल गुर्जर,एडवोकेट चंद्रमौलि सिंह चारण, हीरा लाल गुर्जर,घनश्याम गुर्जर,पिंटू दरोगा,दिनेश सुथार व अन्य सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES