भीलवाड़ा । आसींद क्षेत्र के जेतपुरा गांव के विद्यालय में शिक्षा विभाग सरकारी विद्यालयों में बेहतरीन सुविधाओं का दावा तो करता है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के कई सरकारी विद्यालयों के आज भी हाल बेहाल है। कुछ विद्यालयों में तो भवन जर्जर होने से बच्चों को बैठने को भी जगह नहीं है इससे दिनों दिन नामांकन भी घट रहा है। ऐसा ही आसींद क्षेत्र के पालड़ी ग्राम पंचायत के जेतपुरा ग्राम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्कूल की दिवारे व छतो में दरार के कारण बारिश का पानी टपकता है । प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय का भवन बहुत ही पुराना बना हुआ है यह भवन 1962 में बनाया गया जिसकी दीवारें पीली मिट्टी व चुना द्वारा बनाया गया। वह बहुत पुरानी दीवारों होने के कारण कमरे की पटीयां व दीवारों में दरारे सभी कमरों में पानी टपकता है जिससे विद्यार्थियों को अध्ययन करने में परेशानी हो रही है एसएमसी अध्यक्ष गोवर्धन लाल मेघवंशी ने बताया की इस विद्यालय भवन के बारे में कई बार शिक्षा विभाग एवं पंचायत को अवगत करा दिया लेकिन आज तक समस्या का हल नहीं हुआ है ग्रामीण आक्रोश में है। वार्ड पंच नानूराम बलाई, गोपाल दास वैष्णव,गोपाल साहू, शिवलाल सुथार, नंदलाल सुथार, कुलदीप सिंह, राहुल साहू, शंकर प्रजापत, श्यामलाल साहू, कई ग्रामीणों ने प्रशासन से इस और ध्यान केंद्रित करने की मांग की है ।