अजीज भाटी
रोपा:- 8 मार्च । पंडेर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सोने के जेवरात सहित बैग मालिक तक पहुंचाया।थानाधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि शनिवार को दोपहर 3 बजे पुलिस थाना पंडेर पर एक महिला सोनिया जाट पत्नी कालूराम जाट निवासी कुशायता थाना सावर जिला अजमेर उपस्थित हुई। उसने बताया कि मैं भीलवाड़ा से मेरे गांव कुशायता जाने के लिए राजस्थान रोड़वेज की बस में एक काले बैग सहित सीट पर बैठी थी। जब मैं पंडेर उतरकर मेरे गांव कुशायता पहुंची। तो घर जाकर मेरा बैग संभाला। तो बैग में मेरे जेवरात नहीं थे। बैग को ध्यान से देखा तो बैग मेरा नहीं था। तब मुझे ध्यान में आया कि मेरे पास वाली सीट पर भी एक व्यक्ति काले रंग के बैग सहित बैठा था। जो रास्ते में पारोली या पंडेर के आसपास कही उतर गया। जो भूलवंश या गलती से उसके बैग की जगह मेरा बैग लेकर उतर गया। मेरे बैग में 3 तोला सोने के जेवरात, एक बंद मोबाईल, कपड़े थे। उक्त सूचना पर महिला के पास वाले बैग को लेकर कांस्टेबल राजवीर सिंह व सुरेश कुमार द्वारा ध्यान से देखा गया। तो बैग में एक शर्ट सिला हुआ मिला। उक्त शर्ट के कॉलर के नीचे टेलर के मोबाईल नंबर लिखे हुए थे। जिस आधार पर टेलर से जरिए टेलीफोन वार्तालाप करके शर्ट सिलाने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछा। तो उन्होंने चंद्रप्रकाश जैन निवासी भीलवाड़ा होना बताया। जिस पर व्यक्ति के मोबाईल नंबर मालूम कर उसके मोबाईल नंबर पर कॉल करके व्यक्ति को बैग सहित थाना पंडेर पर बुलाया गया। जिस पर व्यक्ति चंद्रप्रकाश जैन निवासी भीलवाड़ा थोड़ी देर बाद बैग लेकर थाने पर उपस्थित हुआ। व्यक्ति ने बताया कि मैं भी राजस्थान रोड़वेज की बस में बैठकर आया था। मेरे पास भी एक काले रंग का बैग था। जो मैं पारोली उतरते समय गलती से मेरे बैग के स्थान पर महिला का बैग लेकर चला गया था। जो आपके बुलाने पर मैं बैग सहित थाने पर पहुंचकर पुलिस की मौजूदगी में महिला का बैग जेवरात सहित सही सलामत महिला को सुपुर्द कर दिया। पुलिस थाना पंडेर के कांस्टेबल राजवीर सिंह व सुरेश कुमार की सूझबूझ से जेवरात सहित महिला का बैग सही सलामत वापिस लौटाया।