खेतों से केबल पार कर ले गए चोर
बानसूर। स्मार्ट हलचल/कोटपुतली रोड़ पर साबी नदी के पास लुटेरों ने एक ज्वैलर्स को अपना निशाना बना कर लाखों रूपये की लुट की घटना कों अंजाम देकर मौके से फरार हों गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सोमवार रात करीब 8.30 बजे की है। पीड़ित ज्वैलर्स अमित सोनी ने बताया कि उनकी कोटपुतली में ज्वैलर्स की दुकान है। सोमवार की देर शाम को वह दुकान का सामान लेकर अलवर से कोटपुतली आ रहा था। इसी दौरान बाईक पर सवार होकर आए बदमाशों ने साबी नदी के पास कार के सामने बाईक लगा दी और मारपीट कर 2.32 लाख रूपये और लाखों रूपये के सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। ज्वैलर्स ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने ज्वैलर्स के साथ मारपीट की और उनके शरीर के आभूषण भी उतरवा कर मौके से फरार हो गए। बानसूर थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि रात को सूचना मिली कि एक ज्वैलर्स के साथ लूटपाट की घटना हुई है। सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और ज्वैलर्स से घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि घटना कोटपुतली सीमा में हुई है। सूचना पर कोटपुतली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया कर जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक कर रही है। इधर बानसूर के ग्राम मंगलवा में खेतों में केबल चोरी का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को अज्ञात चोर किसानों के खेतों में लगे बोरिंग के केबल काट कर ले गए। लीलाराम यादव, ख्यालीराम यादव और दुलीचंद यादव के खेतों में लगी बोरिंग से चोर करीब 200 मीटर केबल चुरा ले गए। किसानों को चोरी का पता तब चला जब वे सुबह अपने खेतों में पहुंचे। पीड़ित किसानों ने बताया कि इस तरह की चोरी की घटनाएं आए दिन हो रही हैं। किसानों ने इस घटना की सूचना ग्राम पंचायत सरपंच बिजेंद्र यादव को दी है।