राजेश मिश्रा
झालावाड़/स्मार्ट हलचल/कामखेड़ा पुलिस ने दिनदहाड़े घर में घुसकर लाखों के जेवर चोरी का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दो मुलजिमों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लेखराज पुत्र परमानंद मीणा निवासी कामखेड़ा ने थाना कामखेड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैं और मेरी पत्नी जी एस एस एस कामखेड़ा में पद स्थापित है हम दोनों ताला लगाकर स्कूल गए हुए थे परिवार के अन्य लोग खेत पर गए हुए थे जब हम दोनों पति-पत्नी वापस 4:30 बजे विद्यालय से छुट्टी के बाद घर पर आए तो हमने देखा कि घर के रूम व गोदरेज की अलमारी का ताला टूटा हुआ था जिसमें सोने चांदी के जेवर रखे हुए थे जो हमें नहीं मिले, जेवरों को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया गोदरेज से सोने का एक हार 28 ग्राम व 44 ग्राम सोने का हार नथ टिकला का सेट 8 ग्राम सोने की राखी 6 ग्राम दो जोड़ी पायल चांदी 338 ग्राम एक चांदी का सिक्का 10 ग्राम चांदी चेन 12 ग्राम आर्टिफिशियल ज्वेलरी सहित 38000 नगदी चोरी होना बताया था जिस पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए कामखेड़ा थाना अधिकारी सुनील वर्मा ने टीम गठित कर तकनीकी आधार पर दो मुलजिमो चेतन उर्फ प्रभाकर पुत्र पानाचंद मीणा, दूसरा मनीष पुत्र भंवर लाल मीणा को गिरफ्तार कर उनके पास से 86 ग्राम सोना 360 ग्राम चांदी बरामद की है