बिजोलिया : थडोदा ग्राम पंचायत के मानपूरा ग्राम में शनिवार बीती देर रात को झाड़ा भेरुनाथ मंदिर के दान पात्र को तोड़ अज्ञात चोर नक़दी चुरा ले गए । चोरों ने इस दौरान भेरुजी की मूर्ति में लगे चांदी के नेत्र भी चोरी कर लिए । ग्रामवासीयो ने इस संबंध में पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि झाड़ा के भेरुनाथ मंदिर के दान पात्र की तिजोरी को तोड़कर कर उसमें रखी 15 से 20 हज़ार की दान राशि एवं चांदी के नेत्र अज्ञात चोर बीती रात चोरी कर ले गए । चोरों ने इस दौरान मंदिर में लगी पट्टियाँ तोड़ दानपात्र को निकाला और ताला तोड़ उसमे रखी नक़दी ले भागे । ग्राम वासियों ने बताया कि चोर पहले भी कई बार यहाँ चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है । पुलिस मामले की जांच में जुटी है