झाड़ियों में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश
पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । चित्तौड़ रोड स्थित ओवरब्रिज के पास झाड़ियों में एक और अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है जो पूरी तरह सड़ चुकी है। पुलिस ने शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुए मृतक की पहचान के प्रयास शुरू किए।जानकारी के अनुसार चित्तौड़ रोड स्थित ओवरब्रिज के पास झाडिय़ों में सोमवार को किसी राहगीर ने एक लाश देखी और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां जाकर देखा तो लाश पूरी तरह सड़ चुकी थी। मृतक ने लाइनिंगदार शर्ट पहना हुआ था। मृतक की उम्र लगभग तीस साल के आसपास बताई गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया । पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास में जुटी है।फिलहाल अभी यह साफ नहीं हो पाया कि यह मौत गर्मी से हुई है या अन्य कारणों से पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।













