पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । मांडल थाना क्षेत्र के लुहारिया में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के दौरान बंदूक लहराकर धमकाने के मामले में फरार चल रहे सद्दाम खां को मांडल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मांडल थाने के दीवान उमराव प्रसाद ने बताया कि करीब पांच-साढ़े पांच माह पहले थाना क्षेत्र के लुहारिया में मुस्लिम समाज के दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था। इस दौरान सद्दाम खां पुत्र मोहम्मद साबिर खां पठान ने बिना लाइसेंस की बंदूक लहराकर दूसरे पक्ष के लोगों को डराया धमकाया था। इस घटना के बाद से ही आरोपित फरार चल रहा था।पुलिस ने अथक प्रयास करते हुए सद्दाम खां पठान को गिरफ्तार कर लिया।