नीरज मीणा
महवा।स्मार्ट हलचल/अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एन के गुप्ता व प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश चंद्र खंडेलवाल मंडावर की सहमति से अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष व दौसा जिला वैश्य महासम्मलेन अध्यक्ष मनोहर लाल गुप्ता ने मंडावर तहसील के अध्यक्ष पद पर विजय झालानी ,महामंत्री योगेश गर्ग ,उपाध्यक्ष महेश डंगायच,उपाध्यक्ष महेश गर्ग,उपाध्यक्ष शशीकांत जैन को सभी घटकों की सर्व सम्मिति से नियुक्त किया गया है तथा दौसा जिला महिला वैश्य महासम्मेलन की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी रेला द्वारा भी सभी घटकों की महिला की सहमति से मंडावर तहसील महिला अध्यक्ष पद पर अर्चना जैन को नियुक्त किया है। दौसा जिला युवा वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष नरेश बंसल ने सभी युवा घटकों की सहमति से मुरारी लाल बंसल को मंडावर तहसील युवा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इनकी नियुक्ति से सभी तहसील मंडावर के वैश्य समाज के घटकों ने खुशी जाहिर की है। जिला अध्यक्ष मनोहर लाल गुप्ता ने नवनिर्वाचित अध्यक्षों को अपनी नई कार्यकारिणी को जल्दी घोषित करने को अधिकृत किया है।