Homeभीलवाड़ादादा क्लब झालरबावड़ी ने जीता यूपीएल का फाइनल मुकाबला,विजेता टीम एक लाख...

दादा क्लब झालरबावड़ी ने जीता यूपीएल का फाइनल मुकाबला,विजेता टीम एक लाख रुपये के पुरस्कार से सम्मानित,Jhalar Bawdi final match

Jhalar Bawdi final match

(बलवन्त जैन)

बिजोलिया/स्मार्ट हलचल/कस्बे के बड़े खेल मैदान में आयोजित ऊपर माल क्रिकेट प्रीमियर का आज समापन हुआ। अंतिम दिन का महा मुकाबला दादा क्लब झालरबावड़ी रावतभाटा की टीम ने 6 विकेट से जीतकर यूपीएल का खिताब अपने नाम किया। वही विजेता टीम को कमेटी के द्वारा एक लाख का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजक मंडल के कुणाल आर्य ने बताया की फाइनल मुकाबले में पथिक क्लब बिजोलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 81 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस रोचक मुकाबले में झालर बावड़ी रावतभाटा टीम ने 9 ओवर में पांच विकेट खोकर टारगेट हासिल कर टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। विजेता टीम को एक लाख नकद राशि पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच रावतभाटा टीम के जसवंत सिंह रहे। सिंह ने 4 विकेट लेकर कुल 28 रन बनाएं साथ ही प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का खिताब भी जसवंत सिंह ने अपने नाम किया। पूरी सीरीज में 9 विकेट लेकर इन्होंने 114 रन बनाए। वही बेस्ट बॉलर का खिताब पथिक क्लब बिजौलियां के अतुल सिंह चौहान के नाम रहा। चौहान ने सीरीज में 14 विकेट लिए। मकरेड़ी रॉयल्स के खिलाड़ी अर्जुन धाकड़ ने 181 रन बनाकर बेस्ट बैट्समैन का खिताब जीता। आयोजक कमेटी की ओर से सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जगदीश सिंह सांखला, घनश्याम कानावत, एडवोकेट चंद्रशेखर मेवाड़ा, सुरेश चित्तौड़ा के साथ सैकड़ो क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे। विदित रहे कि इस टूर्नामेंट में हाडोती ओर मेवाड़ संभाग की कुल 32 टीमों ने भाग लिया। और पहली बार खिलाड़ियों के लिए सीमेंटेड पिच की व्यवस्था की गई।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES