अपराध रोकने के लिए जिले में निरंतर हो रही करवाईयां ।
शादी का आश्वासन देकर 4 साल से कुकर्म करने का आरोपी गिरफ्तार .शराब परिवहन करते हुए आरोपी पकड़ा .ढाबे पर शराब पिलाते हुए दो ढाबा संचालक गिरफ्तार . भवानी मंडी पुलिस की कार्रवाई
रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल /भवानी मंडी झालावाड़ जिले के पुलिस कप्तान अमित कुमार को जिले की कमान संभाले करीब दो माह हो गए हैं, तब से ही जिले के सभी थाना क्षेत्रों का पुलिस महकमा पूरी तरह सक्रिय भूमिका में दिखाई दे रहा हैं । पूरे जिले के थानों से अपराध को रोकने के लिए प्रतिदिन खबरें आ रही है , ऐसा लगता है जिला पुलिस अधीक्षक का ज्यादातर फोकस अपराध नियंत्रण का हैं , जिस पर वह खरे उतर रहे हैं ,जिससे जिले में कानून और व्यवस्था बनी रहे* ।
वह अपराध जिन पर पुलिस शक्ति से पेश आ रही है , जुआ, सट्टा , अवैध शराब व शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करने व वाहन चलाने वाले तथा मादक पदार्थों की तस्करी से जुडे हुए तस्कर , हथियार रखने व इनका प्रदर्शन करने वाले अपराधी , इन सभी से पूरे जिले की पुलिस शक्ति से पेश आ रही है और प्रतिदिन जिले के अनेक थाना क्षेत्रों से इन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है ।
भवानीमंडी पुलिस द्वारा शुक्रवार को की गई कार्रवाई ।
शादी का झांसा देकर 4 साल से बलात्कार कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया ।
भवानीमंडी । पुलिस ने शादी का झांसा देकर 4 साल से दुष्कर्म करने वाला आरोपी आरीफ अली को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया ।
भवानीमंडी थाना अधिकारी रमेश चंद्र मीणा ने बताया की 15 अक्टूबर को पिडिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई की
आरिफ अली पुत्र आबिद अली जाति मुसलमान निवासी नया बस स्टेण्ड भवानीमंडी का रहने वाला है जो मेरे साथ 4 सालो से शादी का झांसा देकर मुझे किराये के मकान में रखा वह मेरे साथ शारीरिक सबंध बनाते रहा लेकिन आज तक मेरे से शादी नहीं की इत्यादी पर प्रकरण दर्ज किया गया । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के बारे में आसुचना संकलन करते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपी आरिफ अली पुत्र श्री आबिद अली जाति मुसलमान उम्र 28 साल को गिरफ्तार कर लिया ।
अवैध देशी शराब परिवहन करते हुए एक गिरफ्तार :-
भवानीमंडी । पुलिस ने अवैध देशी शराब का परिवहन करते हुये 01 आरोपी को गिरफतार किया
पुलिस द्वारा नाकाबंदी दुर्गाशंकर पुत्र सालगराम जाति गुर्जर उम्र 29 साल निवासी मांडवी थाना भवानीमण्डी जिला झालावाड के कब्जे से 05 लीटर अवैध हथकड देशी शराब जप्त कर आरोपी को गिरफतार किया ।उक्त शख्स द्वारा अवैध हथकड देशी शराब का परिवहन करना अपराध धारा 18/54 एक्सा एक्ट का दण्डनीय अपराध पाया जाने पर मौके पर मिली अवैध हथकड देशी शराब 05 लीटर को बतोर वजह सबुत जप्त किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया ।
ढाबे पर बैठाकर शराब पिलाने वाले दो ढाबा संचालकों व एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया ।
भवानीमंडी । पुलिस ने ढाबे पर बैठाकर शराब पिलाने वाले 2 ढाबा संचालको व 01 अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया ।
पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार व थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि अवैध कार्य की रोकथाम के लिए चैकिंग के दौरान सुचना प्राप्त हुई कि ढाबे के संचालक ग्राहको को ढाबे पर बैठाकर शराब पिलाते है , सुचना के आधार 16 अक्टूबर को सायः गश्त अधिकारी व जाप्ते को मोके पर भेजा गया तो सुचना की पुष्टी हुई। चूंकी पूर्व में भी कई बार ढाबा संचालको को ढाबे में बेठाकर ग्राहको को शराब नही पिलनाने बाबत् समझाया गया था । इस पर ढाबा के संचालक योगेन्द्रसिंह पुत्र कृपालसिंह जाति सोध्या राजपुत उम्र 22 साल निवासी रामठी व गोपालसिंह पुत्र अंतरसिंह जाति सोध्या राजपुत उम्र 27 साल निवासी डग रोड पचपहाड व शराब पीने वाले ग्राहक गोविन्द पुत्र ओमप्रकाश जाति बेरवा उम्र 30 साल निवासी गरोठ रोड पचपहाड को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस द्वारा ढाबा संचालक को दी गई चेतावनी:-
भवानीमंडी में संचालित सभी ढाबा संचालको को निर्देशित किया जाता है कि भविष्य में भी कोई भी ढाबा संचालक ढाबे के अंदर या आस पास किसी भी व्यक्ति को शराब का सेवन नही कराएगा। ऐसा पाया जाने पर ढाबा संचालको के विरुध विधिक कानूनी कार्यवाही की जावेगी ।


