Homeराजस्थानअलवरझालावाड़ के पुलिस कप्तान अमित कुमार खेल रहे हैं कप्तानी पारी

झालावाड़ के पुलिस कप्तान अमित कुमार खेल रहे हैं कप्तानी पारी

अपराधियों और गैर कानूनी कार्य करने वालो के गिर रहे हैं एक के बाद एक विकेट । जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार जारी अभियान से अपराधियों में खौफ

रणवीर सिंह चौहान

स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी|किसी भी टीम का कप्तान यदि अपने काम के प्रति सक्रिय भूमिका निभाता है तो उसकी टीम भी स्वतः सक्रिय भूमिका में नजर आएगी । झालावाड़ जिले के पुलिस कप्तान श्री अमित कुमार ने करिब दो माह पूर्व जिला पुलिस कप्तान का पदभार ग्रहण किया था , तब से जिले में उनकी टीम एक बाद एक अपराधियों के विकेट गिरा रही है, ताबड़तोड़ रन बनाकर शतकीय पारी खेलने में लगी हुए हैं । वही दूसरी और अपराधियों और गैर कानूनी कार्य करने वाले लोगों की टीम पूरी तरह से धराशयी हो गई है । पुलिस कप्तान की टीम जिले में चौको और छक्को की ब्यौछार कर रही है ,वहीं दूसरी और अपराधियों और गैर कानूनी कार्य करने वालो की टीम एक-एक रन को भी तरस रही है । टीम भवना से यदि किसी भी खेल को खेला जाए तो ,अच्छी मजबूत व स्थापित टीम भी पनाह मांग लेती है । यह कर दिखाया है झालावाड़ जिले के नवागत पुलिस कप्तान ने उन्होंने पूरे जिले में अपराधियों की जड़े हिला कर रख दी है* ।
एक के बाद एक की जा रही कार्रवाई की कड़ी में शनिवार को सायः भवानीमंडी पुलिस ने शराब से जुड़े शराब के ठेकेदार ,पीने वाले शराबी व शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगो के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करके 8 लोगो को गिरफ्तार किया ।
भवानीमंडी वृताधिकारी प्रेमकुमार व थानाधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया की शनिवार को संध्याकालिन गश्त के दौरान होटल, ढाबे, शराब ठेके को चैकिंग करते हुये लगातार चेंकिग व गश्त में शराब ठेको के पास शराब पीने वाले 03 व्यक्तियो व शराब ठेको के पास शराब पिलाने वाले डिसलेरी मैदान शराब ठेका सेल्स मेन पंकज , मांडवी रोड शराब ठेका सेल्समेन यशवंत गुर्जर एवं डिसलेरी मैदान शराब ठेका संचालक अजय मीणा व नशे शराब में होकर वाहन चलाने वाले 02 व्यक्तियो को उनके कब्जे के वाहन जब्त कर उपरोक्त सभी 08 व्यक्तियो को अलग-अलग धाराओ में गिरफतार किया जाकर पाबंद करवाया गया।

शराब ठेका सेल्समेन:-

1. यशवन्त पुत्र शिवनारायण जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी सुलिया पुलिस थाना भवानीमंडी जिला झालावाड 2. पंकज कुमार पुत्र कैलाशचंद जाति धोबी उम्र 25 साल निवासी भैसोदामंडी थाना भानपुरा जिला मंदसोर म.प्र

शराब ठेका संचालक :-

1. अजय मीणा पुत्र श्री रामलाल जाति मीणा उम्र 27 साल निवासी टगर मोहल्ला भवानीमंडी जिला झालावाड

शराब के नशे में वाहन चलाने वाले :-

1 अनिल बाघरा पुत्र बाबुलाल जाति धोबी उम्र 28 साल निवासी भैसोदा थाना भानपुरा जिला मंदसौर म.प्र
2. ईश्वर पुत्र भैरुलाल जाति धोबी उम्र 22 साल निवासी धोबीखेड़ा थाना मिश्रोली जिला झालावाड़

शराब ठेके व सावर्जनिक स्थान पर शराब पीने वाले :-

1. कुलदीप कुमार पुत्र भगवान सिह जाति पासवान उम्र 25 साल निवासी बशीर कोलोनी भवानीमंडी
2.अमन कुशवाह पुत्र विजयराम सिह जाति कुशवाह उम्र 19 साल निवासी बिरला ग्राम नागदा (म.प्र.)
3 सुचित शर्मा पुत्र विष्णु प्रसाद जाति ब्राह्मण उम्र 23 साल निवासी कोटडा पुलिस थाना भवानीमंडी जिला झालावाड

पुलिस ने दी चेतावनी:-

भवानीमंडी में संचालित सभी शराब ठेका संचालको व सेल्समैनो को निर्देशित किया जाता है कि भविष्य में भी कोई शराब ठेका संचालक व सेल्समेंन अपने शराब के ठेको के अंदर या आस पास किसी भी व्यक्ति को शराब का सेवन नहीं करायेगा ऐसा पाया जाने पर शराब ठेका संचालक व सेल्समैन के खिलाफ विधिक कानुनी कार्यवाही की जावेगी। संचालित सभी शराब ठेका संचालको व सेल्समेनो को निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित समय पर ही शराब ठेका संचालन करे निर्धारित समय से पूर्व या बाद में ठेका संचालन होते पाया जाने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जावेगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES