स्मार्ट हलचल |सुनेल 1 सितंबर|राजथान के प्रत्येक जिले में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा चलाए जा रहे तीन दिवसीय आवासीय संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत के निर्देशानुसार कोटा संभाग प्रभारी मास्टर श्याम शर्मा की सहमति से। जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष डॉक्टर नंदसिंह राठौर द्वारा जिला महासचिव कांग्रेस सेवादल झालावाड़ अशोक शर्मा धरोनिया को झालरापाटन विधानसभा प्रभारी बनाए जाने पर सुनेल कस्बे के कार्यकर्ताओं में हर्ष हे।।
शर्मा ने उन्हें झालरापाटन विधानसभा प्रभारी बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और दी गई जिम्मेदारी का निर्वाह पूरी ईमानदारी करने का आश्वासन दिया ।
शर्मा ने बताया की सेवादल कांग्रेस पार्टी का महत्वपूर्ण अग्रिम संगठन हे जिसने आजादी की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण में सदेव हर परिस्थिति में संगठन के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह किया हे ।। आगामी 29 , 30 सितंबर और 01 अक्टूबर को झालावाड़ जिले में संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रखा गया है इसमें पूरे जिले के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व सभी पदाधिकारी भाग लेंगे शिविर में राष्ट्रीय व प्रदेश के प्रशिक्षक व प्रदेश अध्यक्ष सहित महत्वपूर्ण पधाधिकारी भाग लेंगे । जिला कांग्रेस सचिव रमेश पालीवाल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेश मंडलोई,ग्राम सेवा समिति सुनेल के डायरेक्टर धीरज चौधरी,पूर्व जनपद अखिलेश जोशी,ब्लॉक महासचिव प्रदीप बाफना, कल्लू पठान, नगर मंडल अध्यक्ष रवि चौधरी , नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोभाराम गुर्जर ,नगर कांग्रेस कमेटी सेवादल अध्यक्ष शेख मुस्ताक मामू,, गोपाल सुमन,तेजसिंह सिसोदिया , वार्ड पंच इकबाल भाई,बाबू मेघवाल,राजी बाई पूर्व मंडल अध्यक्ष ,कांग्रेस नेत्री उषा हाड़ा सहित सभी कांग्रेस कार्यकताओं ने शर्मा को मिली इस जिम्मेदार पर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया ।।