सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया,सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, पिथास, सोलंकिया का खेड़ा आदि कई गांवों में गुरुवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला, आसमान में काली घटाई छा गई, कुछ ही देर में क्षेत्र में झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, झमाझम बारिश से किसानों के खेतों में बोई गई, फसलों को नया जीवनदान मिला, वही कहीं गांवों में किसान फसल बुवाई की तैयारी करने लगे । झमाझम बारिश के चलते सड़कों व गलियों में पानी बहने लगा, दिनभर उमस के बाद शाम होते होते हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए । सवाईपुर पुलिस चौकी परिसर में पानी भर गया, जिसको बारिश के बाद जवान पानी को निकालते हुए नजर आए, सवाईपुर कस्बे में सोपुरा रोड़ पर करीब 1 फीट तक पानी भर गया, झमाझम बारिश के होने से क्षेत्र के कई छोटे जलाशयों में पानी की आवक हुई ।