रायला( लकी शर्मा) रायला के सटीक ईरास गाँव में गुरुवार को दिल दहलाने वाली एक ऐसी घटना हुई है जिस घटना को सुनकर हर कोई दंग रह गया। जी हां आप को बता दे कि करजालिया पंचायत के चेना का खेड़ा से 30 से 40 पदयात्रियों का जथ्या झातल के भेरुजी निशान ( झंडा) लेकर जा रहे थे। वही ईरास के पंचायत समिति के बाहर से गुजर रही 11000 केवी की विद्युत लाइन से झंडा टकरा गया जिसके चलते 22 वर्षीय चेना का खेड़ा निवासी ईश्वर पिता सोहनलाल बैरवा की मौत हो गई। शव का रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में गुलाबपुरा थाना पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। वही अन्य 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व पाइवेट क्लिनिक में ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया। रायला थाना पुलिस को सूचना मिलने पर थाना अधिकारी बछराज चौधरी मय जाब्ता रायला के अस्पताल पहुँचे। घटना सुनकर गांव में शोक का माहौल छा गया।