Homeभीलवाड़ाझंझोला डॉक्टर सैनी का पीजी में हुआ चयन,Jhanjhola Doctor PG Selection

झंझोला डॉक्टर सैनी का पीजी में हुआ चयन,Jhanjhola Doctor PG Selection

Jhanjhola Doctor PG Selection

कोटा मेडिकल कॉलेज में रेस्पिरेशन मेडिशन में हासिल करेंगे डिग्री
काछोला 1 नवम्बर -स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के झंझोला पीएचसी में कार्यरत झंझोला चिकित्सा प्रभारी डॉ मनीष कुमार सैनी का कोटा मेडिकल कॉलेज में पीजी रेस्पिरेशन मेडिसन (श्वसन रोग विशेषज्ञ) ,में चयन हुआ है।डॉ सैनी ने बताया कि काछोला सीएचसी पर एक वर्ष और धामनिया पीएचसी पर भी एक वर्ष अतिरिक्त कार्यभार रहा वही झंझोला में तीन वर्ष से चिकित्सा प्रभारी के पद पर कार्यरत है उनके रहते झंझोला शानदार पीएचसी बनकर तैयार हुई जो कि तहसील की बेहतरीन बिल्डिंग है।इसको लेकर मंगलवार को स्टाफ सहित ग्रामीणों ने स्वागत किया पीजी चयन पर बधाई दी।इस मौके पर डॉ राहुल यादव,डॉ अभिषेक वर्मा,डॉ मीनू,मेल नर्स महावीर माली,राजकुमार सोनी,सुशील सोमानी,संजय धाकड़,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,शिव गगरानी,मोहम्मद साहिल,मोहम्मद आतिफ,सहित आदि उपस्तिथ थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -