बिजोलिया : क्षेत्र के झरिया महादेव स्थित मंदिर में सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने दान पेटी तोड़ नक़दी चुरा ली । इस दौरान चोरों ने मंदिर परिसर में रखी दो दानपेटियों को तोड़ नक़दी पार की है । एक माह के अंदर मंदिर परिसर में चोरी की ये दूसरी घटना है। । झरिया महादेव कमेटी के अध्यक्ष पप्पु लाल धाकड़ ने बताया की जब वो आज सुबह साढ़े 6 बजे मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे तो वहाँ दान पात्र के ताले टूटे मिले । चोर इस दौरान दानपेटी से 15-20 हज़ार की नगदी चुरा ले गए । झर्रिया महादेव में अब तक चोरों ने 5 बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है और एक माह में चोरी की ये दूसरी घटना है । मंदिर में बार बार हो रही चोरी से शिव भक्तों में रोष व्याप्त है । घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गई है । पुलिस मामले की जाँच में जुटी है । मंदिर में हुई चोरी की सूचना पर पुजारी दयाल महाराज, कैलाश धाकड़, चुन्नी लाल , भवानी लाल, पन्ना लाल ने भी जानकारी ली है ।