झरना धाम विकास समिति ने झरना धाम पर मूर्ति स्थापना को लेकर की एक मीटिंग।
शिवरात्रि पर भव्य झांकी निकालने का मीटिंग में लिया प्रस्ताव।
नागपाल शर्मा
अलवर:-स्मार्ट हलचल/राजगढ़ 03 मार्च 2024को झरना धाम विकास समिति द्वारा महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर चतुर्थ शिव पालकी (शोभायात्रा)के आयोजन को लेकर अब तक सम्पन्न हुए कार्यो की समीक्षा को लेकर एक बैठक ब्राह्मण धर्मशाला में,समिति के अध्यक्ष संत ज्ञानेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। माचाड़ी मार्ग स्थित झरना धाम स्थल की विकास समिति के महा सचिव पंडित नरेंद्र अवस्थी ने बताया कि इस बार शिव पालकी को भव्य तरीके से आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न देवी देवताओं की झांकी जिसमे रामदरबार,राधा कृष्ण,शिव पार्वती गणेश व झरना धाम पर निर्माणाधीन मृत्युंजय महादेव मंदिर में स्थापित होने वाली प्रतिमा की चल मूर्ति की झांकी, शिव बारात साधु सन्यासियों के साथ,बेंड बाजो सहित 2.00 बजे सैनी धर्मशाला से पर्यटक स्थल झरना धाम पहुंचेगी।
झरना धाम पर पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं व साधु सन्तो का स्वागत व सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे निर्माणाधीन मृत्युंजय महादेव मंदिर पर स्थापित होने वाली साढ़े सात फुट की मृत्युंजय महादे व साढ़े 06 फुट के नादिया व सवा पांच फुट के शिवलिंग सहित शेष कार्य पूर्ण करने की रुपरेखा तैयार की जाएगी।
बैठक में अध्यक्ष संत ज्ञानेश्वर शर्मा, राधेश्याम सैनी,हरिशंकर शर्मा,मुकेश जोशी,अमरसिंह सोनी,पिंकी सैनी छपरा,टेकचंद,राजू मेडिकल,राकेश शर्मा,सुरेश पटेल,दिनेश शास्त्री, नागराज शर्मा,प्रभुदयाल सैनी, जगदीश शर्मा,नितिन सैनी,तेजपाल सैनी सहित अन्य सदस्य व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। मीडिया कर्मी नागपाल शर्मा को यह जानकारी समिति के महासचिव पंडित नरेंद्र अवस्थी द्वारा दी गई।