Homeराजस्थानझुंझुनूं में एटीएम लूट की अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़, तीन इनामी गिरफ्तार

झुंझुनूं में एटीएम लूट की अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़, तीन इनामी गिरफ्तार

झुंझुनूं :जिले की नवलगढ़ पुलिस ने एटीएम लूट की एक बड़ी अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 10-10 हजार रुपये के इनामी तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाकिर, तसलीम और रोबिन के रूप में हुई है, जो हरियाणा के निवासी बताए जा रहे हैं। यह गैंग गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन काटकर ले जाने की वारदातों को अंजाम देती थी।

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों ने नवलगढ़ में पोदार कॉलेज के सामने और बस स्टैंड के पास स्थित एसबीआई एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर ले जाने का प्रयास किया था। हालांकि पुलिस की सतर्कता के चलते दोनों एटीएम में मौजूद करीब 54 लाख रुपये की नकदी लूटे जाने से बचा ली गई।

इस सनसनीखेज मामले के खुलासे के लिए झुंझुनूं पुलिस की अलग-अलग टीमों ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के करीब 10 जिलों में प्रमुख मार्गों व चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की। करीब 500 किलोमीटर के दायरे में 700 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद तकनीकी और मानवीय आसूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।

पुलिस जांच में एटीएम लूट की विभिन्न वारदातों में शामिल करीब 50 संदिग्ध अपराधियों के हुलिये सामने आए, जिसके आधार पर एक माह तक लगातार प्रयास किए गए। आखिरकार अंतरराज्यीय गैंग को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली।

पूछताछ में आरोपियों ने आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान के सीकर व झुंझुनूं जिलों में आधा दर्जन से अधिक एटीएम लूट की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। उन्होंने एक करोड़ रुपये से अधिक की लूट करना भी कबूल किया है।

इस कार्रवाई में झुंझुनूं पुलिस ने भिवाड़ी पुलिस के सहयोग से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी रोबिन के खिलाफ हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में गोवंश तस्करी, राजकार्य में बाधा, हत्या का प्रयास और मारपीट जैसे गंभीर अपराधों के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज बताए गए हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES