शाहपुरा । शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय पर पुलिस और वकील आमने-सामने हो गए और पुलिस ने वकीलों के साथ अशिष्ट व्यवहार करने से आमजन में भय एवं रोष व्याप्त हो गया जानकारी के अनुसार शाहपुरा क्षेत्र के आमजन एवं शाहपुरा वासीयो द्वारा शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन लगभग 1 महीने से शाहपुरा संघर्ष समिति द्वारा चल रहा है जिसमें समाज एवं संगठनो द्वारा समर्थन पत्र देकर रैली एवं ज्ञापन कानून के अनुसार विद्वान वकीलों की देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से आमजन की आवाज सरकार तक पहुंचाई जा रही है और जिले जाने का आरोप विधायक द्वारा क्षेत्र की पेरवी नहीं करने का आरोप भी लगाया गया और सार्वजनिक स्थल त्रिमूर्ति चौराहे पर कट आउट को लेकर अदालत में मामला भी दर्ज कराया गया जिससे विधायक की नाराजगी से कानून का दुरुपयोग करते हुए आंदोलन को रोकने के लिए पुलिस द्वारा डराकर परेशान करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को त्रिमूर्ति चौराहे से निकाली रैली को सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने पुलिस ने अपनी गाड़ी बिच सढक पर खड़ी कर रैली को रोकने का प्रयास किया पुलिस और वकील आमने-सामने हो गए तर्क वितर्क के बाद पुलिस द्वारा अशिष्ट व्यवहार को लेकर क्षेत्र वासियो में रोष डर व्यापत हो गया मंगलवार को महापडाव एवं शाहपुरा बंद का कार्यक्रम आयोजित होगा