ज़िले के प्रगतिरत कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक रूप से करे सम्पन्न – ज़िला कलेक्टर
भीलवाड़ा । नगर के समुचित विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को न्यास अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधु द्वारा भीलवाड़ा शहर का दौरा किया गया । जिला कलक्टर संधु द्वारा नेहरू रोड, नेहरू तलाई, आर.सी. व्यास योजना स्थित शिवाजी गार्डन, प्रस्तावित कन्वेंशन सेन्टर, रोडवेज बस स्टेण्ड से नेहरू गार्डन होते हुए केशव पोरवाल हॉस्पिटल तक डी.एम.एफ.टी. के अन्तर्गत प्रस्तावित नाला, ईरास सर्किल से सुवाणा पंचायत समिति होते हुए सुवाणा गेट तक कोटा रोड पर फोरलेन सडक निर्माण, पटेल नगर योजना स्थित मानसरोवर तथा नगर वन का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर श्री संधु द्वारा सभी प्रगतिरत कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक सम्पन्न करने के निर्देश दिये गये । नगर विकास न्यास के सचिव ललित गोयल ने जिला कलेक्टर को अवगत कराया कि मानसरोवर एवं नगर वन में विकास कार्यों हेतु डीएमएफटी मद से कमशः 20.00 एवं 15.00 करोड रूपये स्वीकृत किये जा चुके है। न्यास द्वारा इन दोनो कार्यों की निविदा जारी की जा चुकी है। इस अवसर पर न्यास सचिव ललित गोयल, अधीक्षण अभियन्ता योगेश माथुर, अधिशाषी अभियन्ता रामप्रसाद जाट, के.जी. नागर एवं राजू बडारिया उपस्थित रहे ।