पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को शहर का दौरा कर नगर परिषद और नगर विकास न्यास अधिकारियों को शहर में हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के सख्त निर्देश दिये थे। इसी के तहत बुधवार को भी नगर परिषद के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने शहर में विभिन्न जगहों से अतिक्रमण हटाया।
नगर परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी संजय खोखर ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश से शहर में हो रहे अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही करी जा रही है,अतिक्रमण वाली कैबिनो पर लाल निशान भी लगाया गया और पहले अतिक्रमियों को सूचित किया जा रहा है। और इसके बाद भी अगर वे अतिक्रमण नहीं हटाते है तो उनका सामान जब्त किया जाएगा। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।