पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में बापू नगर में अतिक्रमण की शिकायत मिलने के बाद निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता हरकत में आ गया। अतिक्रमण हटाओ दस्ते के जोरावर सिंह ने बताया कि एक परिवादी द्वारा जिला कलेक्टर की जन सुनवाई में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि बापू नगर में अवैध अतिक्रमण हो रहा है, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को निगम की टीम ने बापू नगर में पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू कर दी। टीम ने दुकानों के बाहर हो रहे अवैध निर्माण और सामान को जब्त किया। इस दौरान कई दुकानदारों के चालान भी काटे गए। निगम की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके मौके से गायब हो गए। निगम के अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और किसी भी सूरत में अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण न करें।