जिलेवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की
आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की
भीलवाड़ा,स्मार्ट हलचल । जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी जिलेवासियों को दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज सहित आगामी त्यौहारों की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। उन्होंने कहा है कि रोशनी का त्यौहार दीपावली सबके जीवन और घर-आंगन को खुशियों और सुख-समृद्धि से आलोकित करें। उन्होंने कहा हैं कि प्रकाश और स्वच्छता का पर्व दीपावली समाज में सांप्रदायिक सौहार्द, प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। यह पर्व जिलेवासियों के लिए उल्लास और खुशियों भरा हो। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिले में त्यौहारों को देखते हुए सभी सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाएं रखें। इन त्योंहारों के दौरान सभी वर्ग के लोग आपसी समन्वय के साथ मिलकर इन पर्वों को मनाएं और सभी धर्मो के बीच समरसता, शांति, प्रेम-भाईचारे का वातावरण बनाएं रखे।